Wrestler Murder Case: Rohini Court denies Pre-arrest bail against Sushil Kumar| वनइंडिया हिंदी

2021-05-18 161


Famous Wrestler Sushil Kumar has been denied pre-arrest bail by a Delhi court in a m*rder case.Sushil Kumar had approached the Rohini court seeking protection from arrest, claiming that the probe against him was biased and that no injuries caused to the victim were attributable to him, news agency PTI reported. Earlier, police had announced a reward of ₹ 1 lakh for information that leads to his arrest.

सुशील कुमार के लिए मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सुशील कुमार बहुत बड़े रेसलर जरुर होंगे. पर जो उन्होंने किया है. वो बेहद ही शर्मनाक है. और यही वजह है कि सुशील कुमार पुलिस से भागते फिर रहे हैं. सामने नहीं आ रहे हैं. और हद तो तब हो गयी, जब सुशील कुमार को ढूंढने के लिए पुलिस ने एक लाख रूपये का इनाम रख दिया. ये तो क्रिमिनल की तरह हो गया है, वो भी बिना सजा सुनाएं ही. और अब कोर्ट ने एक बार फिर सुशील कुमार को जबरदस्त झटका दिया है. हत्या मामले में सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट ने की खारिज कर दी है.

#SushilKumar #SagarRana #Wrestler